चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 47 प्रतिशत तक की कटौती की.
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ज्वेलरी डिजाइन व टेक्नोलाजी पाठ्यक्रम का शुल्क एक साथ 47 प्रतिशत घटा दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से बाईपास स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ज्वेलरी डिजाइनिंग में सत्र 2023-24 में पाठ्यक्रमों को संबद्धता प्रदान की थी।
इस पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय ने 85 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया था। पिछले सत्र में उक्त पाठ्यक्रम में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया। इस वर्ष भी पाठ्यक्रम की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एक साथ 40,000 रुपये फीस घटा दी है। मंगलवार को हुई विश्वविद्यालय के वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ज्वेलरी डिजाइन में प्रवेश लेने के लिए इस सत्र 2024-25 में 45 हजार रुपये शुल्क और 2,000 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट करने होंगे।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित चरक स्कूल आफ फामेर्सी की फीस भी कम कर दी है। फामेर्सी में पिछले वर्ष 48,000 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क था, उसे सत्र 2024-25 में घटाकर 43,500 रुपये कर दिया गया