– टर्मिनल में उड़ानों की तैयारी पूरी, ओआरएटी ट्रायल में देखी गई विश्वस्तरीय सुविधाएं
नोएडा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन दिसंबर में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले 30 अक्टूबर को इसका उद्घाटन होना था। हालांकि अब भी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को टर्मिनल में ट्रायल कर तैयारियों को परखा गया। कर्मचारियों ने यात्री बनकर एयरपोर्ट की सुरक्षा समेत एयरोब्रिज के जरिए विमान तक पहुंचने का अभ्यास किया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले आॅपरेशनल रेडिनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ओआरएटी) का आयोजन किया। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत नए एयरपोर्ट के सभी सिस्टम, प्रक्रियाएं, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाएं और आपातकालीन सेवाओं का वास्तविक परिस्थितियों जैसी जांच और ट्रायल किया जाता है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने यात्री, जांच अधिकारी बनकर वास्तविक यात्रियों की यात्रा प्रक्रिया का अभ्यास किया।
ट्रायल के दौरान यात्रियों की एंट्री से लेकर चेक-इन, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग गेट और बैगेज हैंडलिंग तक पूरे सफर को परखा गया। यह अभ्यास न केवल हवाईअड्डे की तैयारियों का हिस्सा था, बल्कि यात्रियों को मिलने वाले सुगम और विश्वस्तरीय अनुभव की झलक भी पेश कर रहा था। इसका एक वीडियो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।