– मंगलवार को आरएम परिवहन के आॅफिस लगाई सील
– 31 करोड़ हाऊस टैक्स बकाया होने पर की कार्रवाई
– आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगानगर को भी दी चेतावनी
– बीएसए कार्यालय भी आया कार्रवाई की जद में
प्रेमशंकर, मेरठ। नगर निगम ने अपने बकाएदारों के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। अब निजी आवासों के साथ सरकारी विभागों पर बकाया गृहकर को लेकर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीम ने मंगलवार को जहां भैंसाली बस अड्डे पर स्थित आरएम रोडवेज के कार्यालय पर सीलिंग की कार्रवाई की, वहीं गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी को भी अनाउंमेट कर चेतावनी दी है। इसके अलावा बीएसए कार्यालय पर भी सीलिंग की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
नगर निगम का गृहकर जमा नहीं करने वाले बकाएदारों के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। इन बकाएदारोंं में निजी आवासों के मालिकों समेत सरकारी विभाग के कार्यालय भी शमिल है। मंगलवार को निगम की टीम ने भैंसाली बस अड्डे पर स्थित रोडवेज के संभागीय अधिकारी कार्यालय पर सील लगा दी। निगम के अधिकारियों का कहना है रोडवेज की ओर से कभी भी गृहकर जमा नहीं कराया गया। अब तक रोडवेज संभागीय कार्यालय पर ही 31 करोड़ गृहकर बकाया है। जिसके चलते सीलिंग की कार्रवाई की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग पर भी सिलिंग
नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भी सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंची। जहां काफी देर तक उनकी बीएसए और कर्मचारियों से नोंकझोंक हुई। आला अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया गया। जिसके चलते देर शाम तक सील की कार्रवाई नहीं हो सकी थी, लेकिन निगम की टीम कार्यालय पर मौजूद थी। निगम का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर करीब 90 लाख रूपये हाउस टैक्स बकाया है। निगम की टीम ने छह माह पहले भी बीएसए कार्यालय पर सीलिंग की कार्रवाई की थी। लेकिन प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद कुछ ही देर में उसे खोल दिया गया था।