spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजमीन कब्जे के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, भाकियू तोमर गुट ने...

जमीन कब्जे के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, भाकियू तोमर गुट ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

-

– भाकियू तोमर गुट ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन परिवहन मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि, तहसील सरधना के गांव हर्रा में दबंगों द्वारा छोटे किसानों की जमीन कब्जा की हुई है। तहसील सरधना में अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम सरधना को पूर्व में एक ज्ञापन सौंपा गया था। क्योंकि, दबंगों द्वारा मसरूर की खड़ी फसल पर चलाया गया। लेकिन, ट्रैक्टर और टिलर 25 दिन बीत जाने के बाद भी दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

उन्होंने बताया कि, लेखपाल ललित कुमार और भू माफिया की मिली भगत से छोटे किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है। जिसके चलते किसान आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, तहसील सरधना में गांव-गांव में नकली बंगाली रसगुल्ला और मिल्क केक जो की यूरिया से बनाया जा रहा है, जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को बड़ा खतरा है। जबकि, तहसील सरधना में ओवरलोड गन्ने के वाहन जो कि कस्बे के अंदर से गुजरते हैं और कस्बे में पूरे दिन दुर्घटना और जाम की समस्या बनी रहती है इन पर तुरंत रोक लगाई जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि, एसडीएम को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। मगर समस्याओं का समाधान करने में एसडीएम असमर्थ है। जबकि, किसी भी पदाधिकारी का फोन नहीं उठाते हैं। जिसके चलते संगठन में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि, इन सभी समस्याओं का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts