नितिन देसाई की आत्महत्या का मामला: एडलवाइस के अधिकारियों की याचिका पर 11 अगस्त को होगी सुनवाई
मुंबई, (भाषा). बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह मशहूर फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ‘एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज’ के अध्यक्ष राशेष शाह और ‘एडलवाइस एआरसी’ के प्रबंधक निदेशक एवं सीईओ राज कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द किए जाने की उनकी अर्जियों पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
शाह तथा एडलवाइस एसेट रीकन्सट्रक्शन कंपनी के एमडी बंसल के अलावा कंपनी के अधिकारी स्मित शाह, केयुर मेहता नामक एक अन्य व्यक्ति और राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा नियुक्त पेशेवर जितेंद्र कोठारी ने भी प्राथमिकी रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.