– थाने से 500 मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला शव, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम की।
फिरोजाबाद। थाना रिजवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गढ़ी पांडे गांव में 9 वर्षीय बच्ची काजल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। काजल सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर से बकरी चराने के लिए निकली थी।
मात्र एक घंटे के अंदर उसका शव बाजरे के खेत में मिला। घटनास्थल पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। मृतका के पिता का नाम देवेंद्र है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी फिरोजाबाद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।