– जिस मंदिर की शिकायत लेकर कप्तान के आॅफिस पहुंचे थे युवक, वहां हुआ आयोजन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र शताब्दीनगर में मंदिर में मंगलवार रात युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिस मंदिर से जुड़े मामले की शिकायत लेकर युवक कप्तान से मिलने पहुंचे थे, वहीं मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ किया। युवकों का कहना है कि ये हमारी सनातन संस्कृति है। इसे हम क्षरण नहीं होने देंगे।
विशेष समुदाय का युवक करता आरती का विरोध सोमवार को शताब्दीनगर के रहने वाले दर्जनों लोगों के साथ भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अभिषेक संघी एसएसपी आॅफिस पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि शताब्दीनगर के सेक्टर-5 में करीब 95 प्रतिशत हिंदू आबादी है। वहां केवल पांच प्रतिशत ही मुस्लिम परिवार रहते हैं। अभिषेक और उनके साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कॉलोनी में मौजूद मंदिर के लाउडस्पीकर पर सुबह शाम आरती की जाती है। जिसका इकबाल विरोध करता है।
कुछ दिन पहले भी मोहम्मद इकबाल ने मंदिर पर पहुंचकर लाउडस्पीकर का विरोध किया था और मंदिर की देख-रेख करने वाली महिला सुशीला देवी को मंदिर का लाउडस्पीकर बंद न करने पर झूठे मुकदमों में फंसने की धमकी दी थी।
अभिषेक ने बताया कि इकबाल के खिलाफ उन्होंने परतापुर थाने में शिकायती पत्र दिया था। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। सोमवार को पीड़ित लोगों ने एसएसपी से इकबाल पर कार्यवाही की मांग करते हुए महिला सुशील शर्मा की सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसी मंदिर में युवकों ने हनुमान चालीसा पाठ किया।