- कार में आग लगाकर युवक की हत्या करने की आशंका पुलिस जांच में जुटी,
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीती रात फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये कार एक जंगल में मिली है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड से नंगला नैनसुख गांव की तरफ जाने वाले रास्ते के पास फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जंगल में फॉर्च्यूनर कार मिली। कार में आग लगाकर युवक की हत्या करने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फार्चूनर कार जली हुई मिली है। कार के अंदर एक युवक मृत अवस्था में मिला है। जिसकी पहचान संजय यादव निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
थाना दादरी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया गया कि मृतक अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था। थाना दादरी पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है।
मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर दो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात प्रकाश में आया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।