Home Sports News पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी, विनेश का दिल्ली में जोरदार स्वागत

पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी, विनेश का दिल्ली में जोरदार स्वागत

0

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगट का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वे ओलंपिक 2024 पेरिस में भाग लेने के बाद पेरिस से यहां पहुंचीं।

पहलवान विनेश फोगाट भारत लौट आई हैं, दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। विनेश वतन वापसी पर इमोशनल हो गईं।

 

 

पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस आ गई हैं, वह करीब सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं। पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का मलाल विनेश के चेहरे पर साफ दिख रहा था। वतन वापसी पर वह भावुक हो गईं। भारत लौटने पर विनेश ने पहली प्रतिक्रिया भी दी।

 

 

विनेश का स्वागत करने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, विनेश के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं। भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि आप सबका धन्यवाद। भले ही विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने हर भारतीय का दिल जरूर जीता है। इसी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट में विनेश का भव्य स्वागत हुआ। विनेश की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।

वजन ज्यादा होने की वजह से हो गई थीं डिसक्वालीफाई

दरअसल बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में लड़ी थीं। अपने पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया। इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की। हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं।

विनेश ने अपने डिसक्वालीफिकेशन के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और CAS में अपील की, इस दौरान देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा। सीएएस ने विनेश से कुछ सवालों के जवाब मांगे। हालांकि, फिर उनका केस खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here