होली मिलन समारोह में महिलाओं ने खेली अन्ताक्षरी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हरिश्चन्द्र वंशीय महिला मण्डल मेरठ द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम होटल ब्राडवे इन में आयोजित किया गया। जिसमें हरिश्चन्द्र वंशीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता रही जिसमें चार ग्रुप दीवाने, परवाने, मस्ताने एवं अन्जाने बनाए गए और प्रतियोगिता का संचालन अनु, प्राची तथा मिली ने किया। प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचक रही, जिसमें टीम परवाने विजयी रही। अन्त में कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु रस्तोगी, मिली रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, बबीता रस्तोगी, प्राची रस्तोगी, अनु रस्तोगी, रूबी रस्तोगी, रुचि रस्तोगी, शिल्पी रस्तोगी, रितु रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES