उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआइसी में नारी सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम मेरा शहर, मेरी पहल रही जिसे मिशिका सोसाइटी द्वारा तैयार किया गया था। इस दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभसागर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा और विशिष्ट अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की आदर्श महिलाओ को सम्मानित किया गया। इनमें इस्माइल कॉलेज की प्रो. दिशा दिनेश, सायकेट्री सोशल वर्कर डॉ. विनीता शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरती फौजदार, डांस टीचर रीना राघव, प्रधानाचार्य आरती सैनी, प्रधानाचार्या वागमिता त्यागी, निवेदिता मलिक, मृदुला शर्मा, एथलीट पारुल चौधरी, क्षेत्राधिकारी नवीणा शुक्ला, ज्योतिष स्वाति अग्रवाल, फैशन डिजाइनर स्मृति गुप्ता, साइकॉलोजिस्ट मेघा आहूजा, पैरा एथलीट जेनिब खातून व पत्रकार स्वाति भाटिया आदि शामिल रही।

वहीं, ट्रेफिक इंजल्स कार्यक्रम में 10 ट्रेफिक इंजेल्स अमित नागर, डॉ विभा नागर, सुनील शर्मा,अमित अग्रवाल, विशाल जैन, ज्ञान दीक्षित, राजकुमार अग्रवाल, विनीत गर्ग, पिंकी चिन्याटी, विपुल सिंघल, मोहन लाल, ऋषि शर्मा, वैभव, नीरज, नमित मालिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट।

एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन...

अंतिम दिन कड़वे अनुभव के साथ समाप्त हुआ मेरठ महोत्सव

- आॅनलाइन टिकट लेने के बाद भी नहीं मिला...

कांग्रेस के अधिवेशन में जम्मू-कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा

बीजेपी बोली: उनकी नीयत भारत को तोड़ने की। एजेंसी,...