पाकिस्तान के रावलपिंडी से मेरठ पहुंची महिला, भाई ने जताया खतरा, बहन पर कार्यवाही की मांग, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

  • पाकिस्तान के रावलपिंडी से मेरठ पहुंची महिला,
  • भाई की संपत्ति में मांग रही हिस्सा।
  • भाई ने जताया खतरा बहन पर कार्यवाही की मांग।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। पाकिस्तान के रावल पिंडी की रहने वही महिला मेरठ पहुंच गई और संपत्ति में अपने भाई से हिस्सा मांगने लगी। भाई ने इनकार किया तो पाकिस्तानी महिला ने अपने भाई को बदनाम करना शुरू कर दिया और भाई व बच्चों के अपहरण और जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित भाई लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

 

 

देहली थाना क्षेत्र की रहने वाली उजमा पुत्री कासिम की शादी 22 साल पहले पाकिस्तान के रावल पिंडी स्थित सदर बाजार निवासी तनवीर से हुई थी। शादी के बाद उजमा पाकिस्तान चली गई। महिला के चार बच्चे हैं महिला के पिता कासिम की मृत्यु हो चुकी है। कासिम एक बेटा आसिम श्यामनगर में और बेटी शबनूर हुसैनाबाद में है। 8 नवंबर को उजमा भारत आई और देहली गेट स्थित हुसैनाबाद अपनी बहन शबनूर के घर पहुंच गई।

बुधवार को उजमा श्यामनगर में आसिम के घर पहुंची और अपने भाई से मकान में हिस्सा मांगने लगी। जिसको लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। मोहल्ले वालों के समझाने पर उजमा कोतवाली स्थित अपने पुराने घर पहुंची। वही आसिम ने लिसाड़ीगेट थाने में जान का खतरा जताते हुए बहन उजमा के खिलाफ तहरीर दी।

आसिम का आरोप है कि उसकी बहन उसे संपत्ति न देने पर जान से मारने और बच्चो को उठवाने की धमकी दे रही है। पीड़ित भाई ने बताया उसके पिता कासिम ने मौत से पहले सभी भाई बहन को संपत्ति बराबर बांट दी थी। उजमा अपनी संपत्ति बेचकर पाकिस्तान चली गई थी।

पीड़ित भाई का कहना है कि जिस मकान में वह परिवार के साथ रह रहा है उसे मकान को उसने अपनी मेहनत से खरीदा है और उस पर बहन का कोई हक नहीं है।

वही तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने दोनों भाई बहनों को थाने में बुलाकर समझौते के प्रयास की बात कही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं और...

सीसीएसयू में अगले साल बीए, बीकॉम सहित 20 नए कोर्स

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के अनुसार...

सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नवंबर में आयोजित हुई सीए फाइनल...

बर्फबारी देखने गये छात्र की मौत

एजेंसी, विकासनगर। शुक्रवार सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी...