- पाकिस्तान के रावलपिंडी से मेरठ पहुंची महिला,
- भाई की संपत्ति में मांग रही हिस्सा।
- भाई ने जताया खतरा बहन पर कार्यवाही की मांग।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। पाकिस्तान के रावल पिंडी की रहने वही महिला मेरठ पहुंच गई और संपत्ति में अपने भाई से हिस्सा मांगने लगी। भाई ने इनकार किया तो पाकिस्तानी महिला ने अपने भाई को बदनाम करना शुरू कर दिया और भाई व बच्चों के अपहरण और जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित भाई लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
[…] […]