शारदा न्यूज़, मेरठ। हस्तिनापुर में खादर क्षेत्र के गांव हसापुर के समीप ओवरलोड ट्रक के नीचे आने से 32 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं ट्रक चालक को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह को दबखेड़ी निवासी बिरो(32) पत्नी सोमनाथ, हरदे, परिवार के ही रिंकू की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गन्ना छिलाई के लिए जा रहे थे। हसापुर गांव के समीप से बन रहे गंगा के तटबंध पर भरतपुर राजस्थान से पत्थर लेकर गाड़ी जा रही थी। गांव के समीप पहुंचने पर दबखेड़ी निवासी मोटरसाइकिल चालक रिंकू ओवरलोड ट्रक को ओवरटेक करने लगा, जिसमें मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। बाकी लोग तो सीधे साइड को गिरे जिनमें से बीरो ट्रक के पहिए की ओर जा पड़ी। और ओवरलोड ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।