बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार की रात भेड़िए ने पल्लवी(03) और मानसी(10) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत कई गुना बढ़ गई है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे दिलदार सिंह के मजरा नकाही निवासी पल्लवी(3) बुधवार की रात मां अंजू देवी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। इस दौरान उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया। भेड़िया ने उसे सिर से दबोच कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पल्लवी की चीख सुन मां अंजू की आंख खुल गई और वो भेड़िए से भिड़ गई।
जिसके बाद भेड़िया उसे छोड़ खेतों की ओर भाग गया। सिर व गले मे गंभीर घाव आने से मासूम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी मे जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।