शारदा रिपोर्टर मेरठ। बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी ने कहा है कि क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। भाजपा और गठबंधन के दलों से नाराज जनता इस बार सबक सिखाएगी।
विपक्षी दलों के द्वारा खींची गई जातीय विभाजन की रेखा को जनता ने नकार दिया है। विपक्ष से निराश मतदाता हमारे पक्ष में हैं। अमहेड़ा, ललसाना, सिखेड़ा सलारपुर, रजपुरा, रछौती, कांच का पुल, श्याम नगर समेत दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर सघन जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस बार मेरठ ही नहीं प्रदेश की काफी सीटों पर विपक्ष का सफाया तय है।
इस दौरान ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही पूर्ण समर्थन का वाद किया।