शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत एवं सरस्वती माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा वन्यजीवों का पोस्टर बनाया गया तथा वन्य जीवों की सुरक्षा एवं देखरेख के विषय में विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव एवं निरलेप कौर ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर के विषय छात्राओं को जागरूक किया। तत्पश्चात शेरगढ़ी ग्राम के सरकारी प्राइमरी स्कूल में लिपाक्षी और शिवानी चौधरी द्वारा बच्चों को यातायात सुरक्षा के बारे में बताया गया और बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। रूइलिया, पत्थरचटा, अलस्टोनिया पौधे लगाए गए।
अन्विता द्वारा बच्चों को कंप्यूटर के प्रयोग एवं उपयोगिता के विषय में बताया गया जिसमें उसने एमएस पेंट पर चित्रकला करना सिखाया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ रितु चौधरी ,काजल, अलीना, मुबाशिरा के साथ कविता एवं कहानियों को सांझा किया।
द्वितीय सत्र में शेरगढ़ी ग्राम में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर रैली निकाली गई । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –