वैभव का आदर्श कौन?

Share post:

Date:

  • टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया।

मुंबई। इंडियन क्रिकेट में इन दिनों 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। आईपीएल 2025 के मेगा आॅक्शन में वैभव पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला और उन्हें 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर वैभव से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी जानने के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं।

जिस उम्र में बच्चे होश संभालने की कोशिश कर रहे होते हैं, उस उम्र में वैभव नेट्स में खूब पसीना बहाते हैं। इस बीच, वैभव ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है। चौंकने वाली बात यह है कि यह नाम किसी भारतीय का नहीं है।

दरअसल, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। वैभव को भी इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। मैच की शुरूआत से पहले दिए गए इंटरव्यू में वैभव ने खुद से जुड़ी कुछ अहम जानकारी शेयर की। 13 वर्षीय वैभव ने बताया कि इन दिनों उनका पूरा फोकस गेम पर है और वह इस टूनार्मेंट में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं। वैभव से जब इस खेल में उनके आदर्श के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया। वैभव ने कहा कि वह लारा के बड़े फैन हैं और उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं।

हालांकि, वैभव पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव की पारी का अंत सिर्फ 9 गेंदों में ही हो गया। 9 गेंदों का सामना करने के बाद 13 वर्षीय बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन बना सका। अली रजा ने वैभव को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके वैभव के पास नाम कमाने का अच्छा मौका था। हालांकि, वैभव उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

आईपीएल 2025 के मेगा आॅक्शन में वैभव के नाम पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने जमकर बोली लगाई थी। 30 लाख के बेस प्राइस के साथ आॅक्शन में उतरे वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...