शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसी की सर्विस के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के दौरान युवक साइबर ठगों के जाल में फंस गया। उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। रोहटा रोड मेलफोर्ड सिटी निवासी दीपक गोयल ने एसी की सर्विस कराने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी। कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव करने के लिए कहा।
उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने कहा कि वह केयर सेंटर से बोल रहा है। आप एक नंबर पर कॉल कीजिए, जिससे आपका नंबर वैरिफाई हो जाएगा और इलेक्ट्रीशियन के पास पहुंच जाएगा। जब उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया तो उनके बैंक खाते से पहली बार में 84,149 रुपये और दूसरी बार में 6,012 रुपये निकलने का मेसेज आया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।