शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित काशी टोल प्लाजा पर रॉन्ग साइड आ रही कार ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। इस दौरान कावड़ खंडित होने पर आक्रोशित कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर चालक की जमकर पिटाई कर दी। कार की टक्कर के बाद कांवड़ियों ने जमकर बवाल काट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक विशेष समुदाय के कार चालक को हिरासत में ले लिया। वही कार में सवार तीन युवक फरार हो गए, पुलिस कांवड़ियों को मनाने में जुटी हुई है।