- छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला।
- पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
- एसएसपी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा में दबंगों ने पार्लर जाने के दौरान एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी, जब पीड़ित युवती ने दबंगों का विरोध किया तो जानलेवा हमला घर में तोड़फोड़ और पथराव कर दिया । थाना पुलिस दबंगों के खिलाफ मुकदमा तो दायर किया, लेकिन दबाव में पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के दर्जनों लोग मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने वाला दबंग उनके परिवार की युवती के साथ पार्लर जाने के दौरान काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था। हद होने पर पीड़िता ने दबंग का विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट कर दी।
परिवार का आरोप है कि उसी दिन शाम को दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर भी हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव कर दिया था। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस दबंगों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद दबंगों ने थाना पुलिस से सेटिंग कर उनके खिलाफ क्रास मुकदमा लिखवा दिया है।
एसएसपी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया है।