डिप्रेशन से बचा सकती है रोज सुबह शाम की वॉक

Share post:

Date:

  • जामा नेटर्वक जर्नल में पब्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट में खुलासा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन एक आम समस्या बन गई है। कई लोग तनाव, एंग्जायटी और उदासीनता से जूझ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने का एक आसान और असरदार तरीका एक स्टडी में सामने आया है। हम बात कर रहे हैं वॉक करने की। इस स्टडी में सामने आया है कि रोजाना वॉक करने से डिप्रेशन कम करने में काफी मदद मिल सकती है।

जामा नेटर्वक जर्नल में पब्लिश हुई इस स्टडी के मुताबिक, रोजाना थोड़ी मात्रा में अपना स्टेप काउंट बढ़ाने से डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। रोजाना वॉक करने से आपकी मेंटल हेल्थ को काफी फायदा मिल सकता है। हालांकि, इस स्टडी में यह भी पाया कि 10 हजार स्टेप्स पहुंचने के बाद स्टेप काउंट बढ़ाने से कोई खास फायदा नजर नहीं आया। इसके अलावा, योग, वेट ट्रेनिंग, एरोबिक्स और ताई ची भी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने में काफी मदद कर सकते हैं।

पैदल चलना सिर्फ एक एक्सरसाइज ही नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर और मन दोनों के लिए लाभदायक है। नियमित रूप से पैदल चलने से कई फायदे होते हैं,

जैसे- तनाव कम करना- पैदल चलने से शरीर में एंडोर्फिन नाम के हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जो एक नेचुरल पेन रिलीफ और मूड लिफ्टर है। यह तनाव और एंग्जायटी को कम करने में मदद करता है।

नींद की गुणवत्ता में सुधार- पैदल चलने से आपको रात को अच्छी नींद आती है, जिससे आप दिन भर तरोताजा महसूस करते हैं।

आत्मविश्वास बढ़ाना- नियमित एक्सरसाइज करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खुद को ज्यादा केपेबल महसूस करते हैं।

दिल के स्वास्थ्य में सुधार- पैदल चलने से दिल का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
वेट लॉस- रोज वॉक करने से कैलोरी बर्न होती हैं, पाचन दुरुसत रहता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।

सप्ताह में कम से कम 150 मिनट मॉडिरेट स्पीड से पैदल चलना डिप्रेशन को कम करने के लिए काफी है। आप इसे रोजाना 30 मिनट या सप्ताह में 5 दिन 30-30 मिनट भी कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

प्राचीन सिद्धपीठ सरस्वती मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन। शारदा रिपोर्टर...

इंटीग्रेटेड टाउनशिप को 84 हेक्टेयर जमीन की खरीद पूरी

प्रदेश की पहली विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली टाउनशिप बनाने...

रोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा...