मेरठ। भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय का राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने स्वागत किया है।
भाजपा नेता डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि “आज भारत सरकार द्वारा श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न प्रदान करने का निर्णय किया गया है। मैं भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। यह सम्मान देश भर के भारतीय जनता पार्टी के व राष्ट्रवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं का सम्मान है। श्री आडवाणी जी दीर्घायु एवं चिरायु हों व इसी प्रकार से हम सभी मार्गदर्शन करते रहे ऐसी हमारी भगवान से प्रार्थना है।”