– राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दी मीडिया को जानकारी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। जनपद मेरठ में सर्विकल कैंसर की रोकथाम के लिए राज्यसभा सदस्य डा० लक्ष्मीकान्त वाजपेई की अभिनव पहल के अर्न्तगत एक टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसमें जनपद में प्रथम चरण में कुल 1122 वैक्सीन वायल्स स्पोन्सर होकर प्राप्त हुई है। यह जानकारी शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दी।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन 09-14 वर्ष आयु वर्ग की 500 बच्चियों को जीरो पार्वटी योजना, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों से 500 बच्चियों एवं शेष पीएम श्री योजना से इस प्रकार कुल 1122 बच्चियों को एचपीवी वायरस की रोकथाम के लिए यह वैक्सीन लगायी जायेगी। जिसके लिये उक्त बच्चियों के अभिभावकों से सहमति प्रपत्र भी हस्ताक्षरित कराकर प्राप्त कर लिये गये है।
इस दौरान उन्होंने सर्विकल कैंसर के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि यह ज्यादातर 30 वर्ष की आयु की महिलाओं में होने वाला कैंसर है। जो महिलाओं के प्रजनन अंगों जैसे- सर्विकल, ओवेरियन, यूटेरिन, वेजाइनल और वल्वल को नुकसान पहुँचाते है। यह दुनिया में महिलाओं को होने वाला चौथा कैंसर है। इसके कारण हर 8 मिनट में 1 महिला की मौत होती है। भारत में हर साल 1.24 लाख नए सर्विकल कैंसर के मामलें दर्ज होते है।
उन्होंने बताया कि चपीवी से संक्रमित सभी महिलाओं को सर्विकल कैंसर होने का खतरा होता है। एचपीवी एक ऐसा कॉमन वायरस है, जो सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। सेक्सुअली ऐक्टिव लोगों को उनके जीवन काल में एक समय के बाद एचपीवी होने का खतरा होता है। यह ज्यादातर 15-25 वर्ष की किशोरावस्था और युवा वयस्कों में देखा गया है।
विकास भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ डीएम वीके
सिंह, सीडीओ नुपूर गोयल और मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता भी मौजूद रहे।