सीएम धामी ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को विपक्ष की बैठक पर तंज कसा। बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सभी विपक्षी दल अपनी पार्टी और परिवार को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि पूरा देश पीएम मोदी के साथ है। सभी लोग प्रधानमंत्री पर विश्वास करते है। विपक्षी दल में हर कोई ‘दूल्हा’ बनना चाहता है। ये सभी दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए एकत्रित हुए है। विपक्षी दलों का यह एक बेमेल गठबंधन है और यह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है। देश के लोगों को उन पर भरोसा नहीं है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami takes a jibe at the Opposition meeting; says, "All these (opposition) parties have gathered to save their party and family. The whole country is with PM Modi. Everyone (in the opposition) wants to be 'Dulha'. The people of the country… pic.twitter.com/gkz1x9y2Kv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2023