यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट

Share post:

Date:


नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा 2024 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यह सूची आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की गई है। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

यूपीएससी की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में कुल 590 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। इनमें से, 470 पुरुष उम्मीदवार हैं और 120 महिलाएं हैं, जो 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (नॉनटेक्निकल) कोर्स में शामिल होंगी। यह कोर्स अप्रैल, 2025 में शुरू होगा। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि, मेरिट सूची तैयार करने में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। आयोग ने यह भी कहा कि, सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल है। साथ ही, इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता का वैरीफिकेशन आर्मी हेड क्वार्टर में किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि, यह परिणाम निर्धारित तिथि के भीतर ही चेक किए जा सकेंगे। इसके बाद, लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा। नतीजों की जांच करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करक सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर, ‘नया क्या है’ सेक्शन पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है,अंतिम परिणाम: सीडीएस (क), 2024 पर क्लिक करें। अब, योग्य उम्मीदवारों के नाम वाली पीडीएफ अगली विंडो पर खुलेगी। पीडीएफ पर अपना रोल नंबर और नाम जांचें। परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

आयोग ने सूचना में कहा है कि, परीक्षा हॉल के पास एक सुविधा काउंटर है, जहां उम्मीदवार इस परीक्षा के संबंध में किसी भी जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए, उन्हें कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर पर 011-23385271, 011-23381125 और 011-2309854 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...