यूपी बोर्ड परीक्षा: सीसीटीवी कैमरों की स्थिति सही करने के निर्देश

Share post:

Date:

– 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है यूपी बोर्ड परीक्षा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दो दिन बाद यानी गुरूवार से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। अकेले मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से ही बोर्ड परीक्षा में दस लाख 75 हजार 819 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिसके बाद जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है वहां उनकी स्थिति सही रखने को कहा गया है।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। लेकिन अभी भी कुछ केंद्रों पर कैमरों की स्थिति सही नहीं है जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। मेरठ क्षेत्र में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10,75,819 है जिनमें हाईस्कूल के लिए 5,65,685 परीक्षार्थी है। इनमें बालकों की संख्या 3,10,363 जबकि बालिकाओं की संख्या 2,55,322 है। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 5,10, 134 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से बालकों की संख्या 3,00,853 जबकि बालिकाओं की संख्या 2,09,281 है। परीक्षाओं के किलए क्षेत्रीय कार्यालय में 153 और जनपद में दस केंद्र हैं जहां गुणवत्ता को सही करना है। कंट्रोल रूम में फोन नंबर, मेल आईडी, मेरठ मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम, मॉनिटरिंग रूम आदि को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। केवल मेरठ जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल परीक्षार्थी 81,895 रजिस्टर्ड है जिनमें से हाईस्कूल में 41,830 और इंटरमीडिएट में 40065 परीक्षार्थी है। जिले में परीक्षा को कराने के लिए कुल 102 केंद्र बनाए गये है। इन केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट-21, नौ जोनल मजिस्ट्रेट, छह सचल दस्तों और 102 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related