मेरठ: यूनियन बैंक आफ इंडिया की क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थापना दिवस पर जीआइसी के पास मुख्य शाखा परिसर में शनिवार (26 अक्टूबर) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पीएल शर्मा ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया। 35 यूनिट रक्तदान हुआ। यूनियन बैंक के अधिकारियों, स्टाफ और ग्राहकों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ राणा संग्राम सिंह, पंकज मिश्रा, रूपेश कुमार ने किया। इस दौरान आनंद कुमार, ऋतुपाल एवं रवि यादव समेत अन्य लोग मौज़ूद रहे।