शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कुंडा में टेंपो चालकों और दबंगों के बीच अवैध उगाही को लेकर चल रहे विवाद में देर रात गांव के रहने वाले टेंपो चालक के घर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव कुंडा के रहने वाले राकेश ने बताया कि वह टेंपो चलाता है। राकेश का कहना है कि बुधवार की रात वह अपने बेटे विकास के साथ टेंपो लेकर बागपत में बुकिंग पर गया था। देर रात लगभग 10:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने राकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राकेश के पड़ोस में रहने वाला मोनू कसाना फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकला और शोर मचाया जिसके बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।