मेरठ। छावनी के कुछ इलाकों को नगर निगम में शामिल करने के मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की रक्षा सचिव के साथ बैठक हुई।
वाजपेयी ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कमेटी के सामने यह प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय योजना को लागू करने पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति जमीन का मालिकाना आवेदक है, वह योजना का लाभ ले सकता है। इसके साथ ही सिटी रेलवे स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के लिए सेना फरवरी के अंत तक लाइसेंस प्रदान करने की अनुमति दे सकती है।