नाले मे घुसी अनियंत्रित कार, चालक हुआ घायल

Share post:

Date:

– रविवार रात देर रात हुआ हादसा, नशे की हालत में बताया जा रहा चालक


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिराग चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार कार रविवार देर रात अचानक नाले में जा घुसी कर के नाले में घुसने से हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू कर कर चालक को किसी तरह कर से बाहर निकाला वहीं कर हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह क्रेन मंगाई और कर को नाले से निकलवाया वहीं हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हुआ है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित ढोलकी मोहल्ले का रहने वाला एक युवक रविवार देर रात अपनी कार से अपने घर की ओर जा रहा था तभी उसकी कार का बैलेंस बिगड़ गया इसके बाद उसकी कर चिराग चौराहे के निकट नाले में जा घुसी कार के नाले में घुसने से हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह कार के चालक को कार से निकलने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के चालक से पूछताछ करने के बाद उसे घर भेज दिया।

वहीं सोमवार सुबह पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को नाले से निकलवा दिया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आसपास के लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार पर थी, इसीलिए हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...