शारदा रिपोर्टर मेरठ। मलियाना निवासी चाचा-भतीजे की ऋषिकेश में गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने भतीजे की लाश को बरामद कर लिया है। हादसे की सूचना पर परिजनों में हड़कंप
पहुंच गया। परिवार के लोग ऋषिकेश रवाना हो गए हैं।
मेरठ के मलियाना निवासी 30 वर्षीय राहुल परतापुर में एक कंपनी में नौकरी करते थे। 27 जुलाई को राहुल अपने 12 वर्षीय भतीजे अंश के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे। हरिद्वार के बाद 29 जुलाई की सुबह राहुल और अंश दोनों ऋषिकेश पहुंच गए, यहां से गंगाजल भरते समय अंश का पैर फिसल गया और गंगा में डूबने लगे। भतीजे को बचाने के प्रयास में राहुल भी गंगा में समा गए।
गोताखोरों ने अंश का शव बरामद कर लिया है, जबकि राहुल की तलाश में टीम को लगाया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने परिजनों
को हादसे के बारे में सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल परिवार के कुछ सदस्य ऋषिकेश रवाना हुए हैं।