मेरठ। उप्र कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में आज उमालोक ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूसंस, भटीपुरा गढ़ रोड, मेरठ में उमालोक प्राईवेट आईटीआई, के बैनर तले विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सी पी अग्रवाल नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, साकेत, मेरठ व विशिष्ट अतिथि अंकित गुप्ता सचिव उमालोक ग्रुप मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयी कम्पनी जैसे एबिलिटी इंडिया पिस्टन एंड लिमिटेड, मदरसन,बीएमआर एचवीएसी लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, ग्रेविटी एफएमएस प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम भटीपुरा, मेघराजपुर, हसनपुर, मऊखास, किठौर, मुंडाली, पट्टी खेड़की, आदि अन्य गावों से आये युवाओं का उमालोक प्राईवेट आईटीआई के बैनर तले साक्षात्कार लिया गया तथा होनहार छात्र,छात्राओं को तुरन्त नियुक्त पत्र वितरित कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही मुख्य अतिथि सी पी अग्रवाल ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लक्ष्य होनहार छात्र-छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रोत्साहन देना है और युवा शक्ति को आज की दुनिया से स्वयं को जोड़ना है।
इस अवसर पर संस्थान में उपस्थित महेश चन्द्र प्रधानाचार्य उमालोक प्राईवेट आईटीआई, नसीम, जगदीश शर्मा आदि शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।