- मारपीट के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता पुत्र घायल, पुलिस देख आरोपी फरार
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित खुशहालनगर में इंस्टाग्राम पर कमेंट बाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। तभी एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते इलाके में भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान एक युवक और उसका पिता घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खुशहालनगर के रहने वाले इमरान ने बुधवार देर रात अलीम के इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी कर दी थी। इसी को लेकर अलीम अपने साथ आधा दर्जन लोगों को लेकर इमरान के घर पहुंचा और कमेंट बाजी करने का विरोध करने लगा, जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया। तभी इमरान और उसके साथियों ने अलीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसी तरह अलीम ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आरोपी अलीम के घर में घुस गए और अलीम और उसके पिता सलीम के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट और पथराव में अलीम और उसका पिता सलीम घायल हो गए। वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।