Bahraich Road Accident: अनियंत्रित कार की टक्कर से दो की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Share post:

Date:


बहराइच। खरगूपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर-महराजगंज मार्ग पर गोपालबाग के पास सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। मंदिर जा रहे दो बच्चों की हालत गंभीर है। चारों को ठोकर मारने वाले कार सवार ने ही चारों को गोंडा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, जहां दो घायलों का इलाज चल रहा है।

मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आर्यनगर से महराजगंज मार्ग पर गोपालबाग के पास महराजगंज जा रही कार चालक को झपकी आ गई। चालक ने पहले नित्य क्रिया को जा रहे गोपाल बाग निवासी अंगद विश्वकर्मा उर्फ झुरई (35) पुत्र राम शब्द को सड़क पार करते समय ठोकर मारी। झुरई की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके बाद गोपाल बाग के पुनीत श्रीवास्तव की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ गांव के ही सम्मय माता मंदिर जा रहीं थीं। अंगद विश्वकर्मा उर्फ झुरई को ठोकर मारने के बाद कार चालक ने परी श्रीवास्तव (13) व शगुन श्रीवास्तव (11) को ठोकर मारी। दोनों सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगीं। इसके बाद थोड़ा आगे ही कमडावां गांव के तिवारीपुरवा निवासी लवकुश मिश्र का बेटा रौनक मिश्र (10) भी सम्मय माता मंदिर जा रहा था, उसे ठोकर मारी।

चारों को ठोकर मारने के बाद कार चालक के होश उड़ गये, लेकिन वह रुक गया। उसने स्थानीय लोगों की मदद से कार में ही सभी को बैठाकर गोंडा मेडिकल कॉलेज आया। जहां अंगद विश्वकर्मा उर्फ झुरई व शगुन श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

खरगूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...