– श्री बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में पँचम स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव पर हुआ भजन संकीर्तन।
– मंगलवार तेरा है बजरंगबली संभालो परिवार तेरा है…भजनों पर खूब झूमे भक्तजन।
– सुन ले बाबा अर्ज हमारी,तारो न तारो मर्जी तुम्हारी…..भजनों पर खूब झूमे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित श्री बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के तृतीय दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तृतीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य यजमान शुभांगी, नमन जैन एवं मोनिका गोयल संदीप गोयल, प्रसिद्ध कुश्ती पहलवान विक्रम द्वारा श्री बालाजी महाराज का मुख्य पूजन किया गया।
मंदिर के महंत जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने जीवन मे बदलाव का नए संकल्प ले अपने हिन्दू सनातन संस्कृति का घर घर जन जन तक प्रचार प्रसार करे नए विचारों नई सोच को जीवन मे अपनाए।
भजन गायक हिमांशु गर्ग ,अक्षित वशिष्ठ ने भजन प्रस्तुति की, जिसमे सभी भक्तजनों ने खूब झूमकर धर्म लाभ कमाया। महंत पं धीरज स्वामी द्वारा श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर मंगल आरती की गयी। सभी श्रदालुओं क्षेत्रवासियों को भोग प्रसाद वितरित किया गया। चतुर्थ स्थापना दिवस पर तृतीय दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से दीपक मित्तल, घनश्याम गुप्ता, हर्ष भारद्वाज, संदीप गर्ग, विनोद कुमार, आशीष शर्मा, सभी मंदिर समिति से उपस्थित रहे।