शारदा न्यूज, मेरठ। ससुराल वालों से परेशान होकर एक महिला एसएसपी से मिली और सास पर अनैतिक कार्य कराने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
महिला शशी शर्मा ने एसएसपी को दिये गए ज्ञापन में कहा कि 16 वर्ष पूर्व उसकी शादी उमंग शर्मा पुत्र स्व० त्रिलोक भूषण शर्मा से हुई थी। उसके दो बेटे तथा एक छोटी पुत्री है। विवाह के बाद से ही पति उमंग भूषण तथा सास आभा शर्मा तथा जेठ गगन शर्मा प्रार्थनी को कम दहेज लाने के कारण ताने देने लगी तथा तरह-तरह से मानसिक उत्पीडन तथा मारपीट करते चले आ रहे है।
आरोप लगाया कि सास आभा शर्मा देह व्यापार के धंधे से जुडी है तथा अपनी पहुंच उच्च अधिकारियों में बताती है तथा नाबालिक लडकियां देह व्यापार के लिये सप्लाई करती है। सास आभा शर्मा तथा प्रार्थनी की सहेली अर्चना गौतम पत्नी पप्पू निवासी केसर गंज पुलिस चौकी, मेरठ के पास तथा नेहा घर में लोगों को बुलाकर शराब पिलाती है तथा खुद भी पीती है। सास एक गैंग का संचालन करती है तथा स्मैक, चरस की सप्लाई तथा देह व्यापार के लिये लडकियों की सप्लाई करती है तथा कहती है कि पुलिस ने मेरी पूरी सैटिंग है। 13 वर्षीय बेटी से अनैतिक देह व्यापार कराना चाहती है। सास आभा शर्मा, जेठ गगन शर्मा तथा उमंग शर्मा ने 20 वर्ष पूर्व एक बुजुर्ग दम्पत्ति के घर लूट तथा हत्या के आरोपी रह चुके है तथा 4-4 साल की जेल काटकर आये है तथा उक्त आरोपी शातिर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है तथा प्रार्थनी को अपनी जान का खतरा उक्त आरोपियों से बना हुआ है।