मेरठ– सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गडिना में पार्टी में हुई कमेंट को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद देखने को मिला। एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने लाठी डंडों और अवैध हथियारों से लैस होकर गांव के प्रधान के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इतना ही नहीं दूसरे पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। जिससे इलाके में भगदड़ मच गई।
गांव गडिना में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने लाठी डंडों व अवैध हथियारों से लैस होकर गांव के प्रधान अमित और उनके पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों मे जबरदस्त हंगामा मारपीट और पथराव होने लगा। बता दें कि हमले में कई लोग घायल हो गए। पथराव इतना भयंकर था कि पूरी सड़क ईट और पत्थरों से पट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रधान अमित ने बताया कि दो दिन पहले उनके चचेरे भाई के साथ चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवायी। अमित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने शुक्रवार को फिर उनके घर पर हमला बोल दिया।
थाना पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कुछ लोगों को हिरासत में दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है फिलहाल गोली चलने की बात प्रकाश में नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।