शारदा न्यूज़, मेरठ। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पंकज अनेजा के ऑफिस पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संरक्षक मान्य खेता सिंह द्वारा कि गयी मीटिंग मे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी नवजोत शर्मा रहे। मीटिंग में अध्यक्ष गौरव शर्मा द्वारा कहा गया
देश में ड्राइवर समुदाय के बीच अशांति को फिर से उभरने से रोकने के लिए चर्चा की गई। कोई भी ट्रांसपोर्टर गलत लोगो की अफवाह पर ध्यान ना दे भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान अभी तक लागू नहीं हुए हैं। 10 साल की कैद और जुर्माने के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) को लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परामर्श के बाद ही लिया जायेगा।हिट एंड रन नियम कोई लागू नहीं हुआ है और एसोसिएशन द्वारा लगातार सरकार से बातो पर चर्चा चल रही है और जो भी नियम लागू होगा उस पर आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट द्वारा चर्चा करके निर्णय लिया जायेगा।
मीटिंग मे मौजूद रहे पंकज अनेजा,दीपक गाँधी, रोहित कपूर सुरेंद्र शर्मा,खेता सिंह ,संतोक सिंह अशोक विनायक, अंकुर प्रजापति, अतुल शर्मा, नीरज मुलतानी,अनीश चौधरी, पिंकू शर्मा,विजिट शर्मा आदि मौजूद थे।