रामपुर। नैनीताल हाईवे पर चड्ढा पेपर मिल के पास हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसमें 18 सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने पांच सवारियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उत्तराखंड परिवहन हल्द्वानी डिपो की बस मंगलवार देर रात हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। पुलिस के अनुसार बस में चालक-परिचालक के अलावा 18 सवारियां मौजूद थी। जब बस ईसानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में चड्ढा पेपर मिल के पास पहुंची पहुंची।
इस दौरान गलत दिशा में आ रही लकड़ी से भरे ट्रैक्टर चालक ने उसमें टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक तुरंत ही ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे में भाग गया। बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर ईसानगर गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बस चालक महेश कुमार, परिचालक मनीष मिश्रा , दीपक नई दिल्ली, राधा नैनीताल, अरबाज बरेली, नंदनी दिल्ली, दीपांशु दिल्ली,आदित्य दिल्ली, आशीष दिल्ली, अर्जुन दिल्ली, चंपा रुद्रपुर, करण रुद्रपुर, राजू रुद्रपुर, नेहा दिल्ली को भर्ती करवाया।
सीओ रवि खोखर व कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से बात की। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सवारियों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया।