कपड़े उतारे, फिर खुद को 8 कोड़े मारे

Share post:

Date:

  • चप्पल न पहनने की भी खाई है कसम।


एजेंसी, चैन्नई। तमिलनाडू भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेता के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे हैं। वो यहां तक कसम खा चुके हैं कि जब तक एमके स्टालिन की डीएमके पार्टी सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, वो जूते नहीं पहनेंगे। हालांकि अभी उन्होंने अपने घर के बाहर अर्धनग्न खड़े होकर खुद को कोड़े मारे हैं।

अन्नामलाई ने कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को कोड़े  मारे। के अन्नामलाई अर्धनग्न थे। उन्होंने हरी धोती पहनी थी, लेकिन ऊपर से आधे हिस्सा पर कपड़े नहीं थे। अपने घर से बाहर खड़े होकर उन्होंने एक के बाद एक खुद को 8 कोड़े मारे। जब वह खुद को कोड़े मार रहे थे, तो उनके घर के सामने जमा पार्टी कार्यकतार्ओं ने वेत्रिवेल, वीरावेल के नारे लगाए।

हालांकि के अन्नामलाई जब कोड़े मारे जा रहे थे तो उनके समर्थकों से ये देखा नहीं गया। पीछे खड़ा एक समर्थक आगे आया और अन्नामलाई से लिपट गया। उसने बीजेपी नेता को कोड़े मारने से रोका। उसके बाद वहां मौजूद और भी समर्थकों ने अन्नामलाई को रोक लिया।

असल में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। अन्नामलाई ने अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध स्वरूप खुद को कोड़े मारे। उन्होंने इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार की ‘उदासीनता’ की निंदा की। यही नहीं, गुरुवार को अन्नामलाई ने घोषणा की कि वो 48 दिनों का उपवास रखेंगे और तब तक नंगे पैर रहेंगे, जब तक कि डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...