UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज पांचवा और आखिरी दिन है। कड़ी चेकिंग और वेरिफिकेशन के बाद सुबह 10 बजे पहली शिफ्ट का पेपर शुरू हुआ, जो दोपहर 12:05 बजे तक चलेगी. इसके बाद दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक चलेगा। शुक्रवार को 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
यूपी में कुल 60244 सिपाही पद के लिए 5 दिन में परीक्षा हो रही है। 23, 24 और 25 अगस्त के बाद अब 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो-दो पालियां में परीक्षा हो रही है। चार दिन की परीक्षा में अब तक 3 सिपाही समेत 53 लोग गिरफ्तार हुए और 40 FIR दर्ज हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।