UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज चौथा दिन है। पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8:00 बजे से अभ्यर्थी कतारो में खड़े हो गए थे, जिनको ट्रिपल लेयर जांच व्यवस्था के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। मेरठ में 36 केंद्र बनाए गए हैं जिनको पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है जिसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पूरी तरह से व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा का आज शुक्रवार को चौथा दिन है। आज और कल दो दिन परीक्षा का आयोजन होगा। इन दो दिनों में यूपी में 19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे। इन दो दिनों की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं। वही पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी है और इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे से आयोजित होगी।
बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स कल रात से ही अपनी सेंटर सिटी में इकट्ठा होने लगे थे, आज सुबह से ही केंद्रों के बाहर भीड़ देखी गई।