Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeAccident NewsBareilly News: नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर तीन यात्री घायल, युवक का पैर...

Bareilly News: नौचंदी एक्सप्रेस से गिरकर तीन यात्री घायल, युवक का पैर कटा


Bareilly Accident: प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सात घंटे देरी से आई नौचंदी एक्सप्रेस में चढ़ने उतरने की आपाधापी में हादसा हो गया। तीन यात्री नीचे गिरकर घायल हो गए। एक का पैर कट गया।

बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बृहस्पतिवार को फिर हादसा हो गया। सात घंटे की देरी से आई नौचंदी एक्सप्रेस में चढ़ने-उतरने की आपाधापी में प्लेटफॉर्म पर गिरकर तीन यात्री घायल हो गए। इसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे एक यात्री का पैर कट गया। जीआरपी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर दो लो लेवल होने के कारण खतरनाक है। इस पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इन दिनों प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ब्लॉक के कारण अप-डाउन की ज्यादातर ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव दिया जा रहा है। हालांकि, खतरे को देखते हुए यहां सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। इसके बाद भी बृहस्पतिवार सुबह हादसा हो गया।

ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री चढ़ने और उतरने लगे थे

दरअसल, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को सात घंटे देरी से सुबह 8:21 बजे जंक्शन आई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव दिया गया। ट्रेन अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी, कि चढ़ने-उतरने की आपाधापी के बीच तीन यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गए। इनमें प्रयागराज से लौट रहे बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर तीन मूर्ति चौराहा निवासी पवन कुमार (18) ट्रेन के नीचे आ गए।

हादसे में उनका एक पैर कट गया। जीआरपी ने उनको जिला अस्पताल भिजवाया। आंवला के भूड़ निवासी उमेश और भमोरा के राकेश कुमार को भी चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद इनको घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments