शारदा रिपोर्टर मेरठ। 23 मई 2008 को 27 वर्षीय सुनील ढाका निवासी जागृति विहार, 22 वर्षीय पुनीत गिरि निवासी परीक्षितगढ़ रोड और 23 वर्षीय सुधीर उज्जवल निवासी गांव सिरसली, बागपत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के आरोप पत्र में शीबा सिरोही ने इजलाल को तीनों युवकों के खिलाफ उकसाया था। इजलाल ने सुनील ढाका, पुनीत गिरी और सुधीर उज्जवल को गुदड़ी बाजार बुलाया। कहासुनी के बाद इजलाल ने भाइयों के साथ मिलकर पाइपों से पीटकर मुर्गा बनाया। गोलियां मारी और चाकू से गले काट दिए। आंखें फोड़ दी गईं। लाशों को कार में ले जाकर बागपत जिले की सीमा में बालैनी नदी किनारे छोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इनमें हाजी इजलाल कुरैशी, परवेज और अफजाल पुत्रगण स्वर्गीय इकबाल, मेहराज पुत्र मेहताब, इसरार पुत्र रशीद, कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र हाजी अमानत, इजहार, मुन्नू ड्राइवर उर्फ देवेंद्र आहूजा पुत्र विजय, वसीम पुत्र नसरुद्दीन, रिजवान पुत्र स्वर्गीय उस्मान और बदरुद्दीन पुत्र इलाहीबख्श, शम्मी और माजिद शामिल रहे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/all-eyes-on-the-verdict-in-gudri-bazaar-triple-murder-case/