बागपत। चार अलग-अलग हादसों में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार कराया गया। उधर, दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चारों हादसे मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे, मेरठ-बड़ौत मार्ग और ढिकौली-बागपत मार्ग पर हुआ।
ओवरटेक के चक्कर में हुई बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
मीतली गांव का रहने वाला निखिल (19) सोनीपत के बहालगढ़ की निजी कंपनी में नौकरी करता था। जो बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे अपने तहेरे भाई के साथ ड्यूटी कर घर लौट रहा था। बताया कि बागपत-मेरठ बागपत नेशनल हाईवे वनवे कर चलाया जा रहा था। तभी सामने से एक बाइक सवार कार को ओवरटेक करता हुआ आया। जिसके साथ निखिल की बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसों में दोनों बाइकों पर तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टटीरी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई, जबकि उसके तहेरे भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठे व्यक्ति की हादसे में मौत
मेरठ के सिवालखास के शिवपुरा का रहने वाला मोमीन शुक्रवार की सुबह अमीनगर सराय रिश्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में मिले हजूराबाद गढ़ी निवासी रमेश शर्मा (65) लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया। रास्ते में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया।
पुलिस ने दोनों घायलों को पिलाना सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रमेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि मोमीन घायल हो गया। मृतक रमेश शर्मा चार भाइयों में सबसे बड़े थे, जिसके दो बेटे और एक बेटी है। रमेश शर्मा मोदीनगर की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे, जो मोदीनगर से हजूराबाद गढ़ी गांव में घर आ रहे थे।
पेड़ से टकराए ट्रक में फंसने से चालक की मौत
चंदायन गांव का ट्रक चालक अनिल कुमार (42) गंगोत्री पेपर मिल से ट्रक में रील पेपर भरकर भिवाड़ी राजस्थान जा रहा था। बृहस्पतिवार शाम चालक अनिल ट्रक को अपने गांव चंदायन ले आया। खाना खाकर राजस्थान जाते समय रात करीब दस बजे हेल्पर रोबिन ट्रक लेकर चल दिया और अनिल ट्रक में सो गया। बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जौहड़ी गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक, हेल्पर दोनों ट्रक में फंस गए। शोर सुनकर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। जिसमें अनिल कुमार की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल हेल्पर रोबिन निवासी लखीमपुर खीरी का बिनौली सीएचसी में उपचार कराया। हादसे का पता चलने पर चालक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
खाई में पलटा सरियों से लदा ट्रक
मेरठ का रहने वाला अब्दुल खालिद ट्रक में सरिया लेकर अपने हेल्पर महमूद निवासी बुलंदशहर के साथ मुज्जफरनगर से सोनीपत जा रहा था। जैसे ही ढिकौली मार्ग पर श्मशान घाट के समीप पहुंचा तो सड़क में गड्ढे होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमे अब्दुल खालिद और महमूद घायल हो गए। जिनका निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।