बीच सड़क पर अठखेलियां करते दिखे तीन शावक, वीडियो वायरल

Share post:

Date:

  • बाघिन मुंह में दबाकर ले गई, राहगीरों ने देखा नजारा।

लखीमपुर खीरी। कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर शुक्रवार को बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर चहल कदमी करती देखी गई। जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाया लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने शावकों के साथ झाड़ियों से निकलती है और रोड पार करते समय उसके शावक पीछे छूट जाते हैं तो वह एक शावक को अपने मुंह में दबाकर सड़क पार करती है और दो शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। इस दौरान करीब तीन मिनट तक सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। इलाके में लगातार बाघ देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लोहिया पुल से लेकर पेट्रोल पंप और उसके 200 मीटर की दूरी पर बाघ-बाघिन की लगातार चहल कदमी बनी रहती है। इससे 15 दिन पहले भी लोहिया पुल के पास मंगलवार की शाम करीब 8:10 बजे बांकेगंज निवासी करन और उसका एक साथी कुकरा की ओर जा रहे थे। जब उनकी कार लोहिया पुल के निकट पहुंची तो बाघ झाड़ियों के निकट खड़ा था। कार की रोशनी पड़ते ही वह चल पड़ा और पुल पर चलता रहा और कार पीछे-पीछे चलती रही। लोहिया पुल जैसे ही क्रॉस हुआ बाघ झाड़ियों में घुस गया था। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर निकलने पर काफी खतरा है।

डीएफएस साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि जंगल की रोड है तो जंगली जानवर दिखना कोई नई बात नहीं है। राहगीरों को होशियारी से चलना चाहिए. जंगली जानवर जंगल के आसपास के क्षेत्र में ही रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...