शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित लिसाड़ी रोड पर एक कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी के दौरान चोर गोदाम पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। चोर गोदाम से एक लाख रुपए की नकदी सहित अन्य लाखों रुपए का समान चोरी करके ले गए, गोदाम में चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर कार्यवाही की मांग की है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
लिसाड़ी रोड पर रशीद नगर के रहने वाले इरफान का कॉल ड्रिंक का गोदाम है। चोरों ने सोमवार देर रात गोदाम में घुसकर वहां रखे करीब एक लाख रुपए सहित अन्य लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया। वही चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। मंगलवार सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद गोदाम के मालिक इरफान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की चोरी की घटना का एक वीडियो संज्ञान में आया है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।