शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचासद्दीक नगर में दिनदहाड़े एक मकान की छत पर चढ़कर छत पर लगे सोलर पैनल चोरी करने लगा। सोलर पैनल खोलने के दौरान आवाज होने पर मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। मकान मालिक ने चोर को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।
श्यामनगर के ऊंचासद्दीक नगर के रहने वाले शकील के मकान की छत पर सोलर पैनल लगे है। मंगलवार को एक चोर शकील के मकान की छत पर लगे सोलर पैनल की प्लेट खोलने लगा। आवाज होने पर मकान मालिक शकील छत पर पहुंचा और उसने चोर को पकड़ लिया। शकील ने उसकी जमकर पिटाई की और चोर को पुलिस को दे दिया। पुलिस ने चोर से पूछताछ कर रही है।