- भूसे के गोदाम में लगी आग से हजारों का भूसा चलकर राख,
- अज्ञात पर आग लगाने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन में मौजूद भूसे के गोदाम में आग लगने से हजारों रुपए का भूसा जलकर राख हो गया। गोदाम के मालिक ने अज्ञात पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शालीमार गार्डन गली नंबर 4 की रहने वाली समीना के पति की कुछ समय पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। महिला ने अपने मकान में ही परिवार का पालन पोषण करने के लिए भूसे का गोदाम बनाया हुआ है। गोदाम में मौजूद भूसे में किसी अज्ञात ने आग की चिंगारी डाल दी। जिससे गोदाम में मौजूद भूसा चलकर राख हो गया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि किसी अज्ञात ने उससे रंजिश के चलते उसके भूसे के गोदाम में आग लगाई है। आग से गोदाम में मौजूद हजारों रुपए का भूसा जलने पर पीड़ित महिला ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।