शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित मवाना रोड पर मौजूद एक नाले में सफाई के दौरान अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सफाई कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन घंटों बाद भी पहचान नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर सफाई कर्मचारी नाले की सफाई कर रहे थे तभी उन्हें नाले में एक शव मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सफाईकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल की प्रतीत हो रही थी और उसका शव सड़ीगली हालत में था प्रतीत हो रहा था कि मृतक की हत्या कर करीब 8 दिन पहले उसे नाले में फेका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।